लोगों की राय

नई पुस्तकें >> समय 25 से 52 का

समय 25 से 52 का

दीपक मालवीय

प्रकाशक : भारतीय साहित्य संग्रह प्रकाशित वर्ष : 2020
पृष्ठ :120
मुखपृष्ठ : सजिल्द
पुस्तक क्रमांक : 15416
आईएसबीएन :978-1-61301-664-0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

युवकों हेतु मार्गदर्शिका

Samay 25 se 52 ka - a Self-help Book by Er. Deepak Malviya
संघर्ष की कसौटी को
वीर रस की तलवार से छलनी करते हुये
लेखक के कुछ शब्द...

ए बन्दे तू जिन्दगी कुछ शान से जी
कुछ अभिमान से जी, थोड़ा गुमान से जी ।
ए बन्दे तू जिन्दगी जरा शान से जी

गर पाना हो सफलता तुझे तो
तेरे लिये नहीं जिन्दगी चार-दिन की
कर हौसलों को बुलन्द अपने,
इन पर्वतों से कह दे, अपनी औका़त में जी,
तू मत ढूँढ़ना अपने सपनों को हाथों की लकीरों से,
बल्कि सींच देना मेहनत की फसल को अपने पसीने से।
बन्दे तू जिन्दगी में कुछ ठान के जी,
ए बन्दे तू जिन्दगी में कुछ ठान के जी,
कुछ मान के जी, कुछ मनवा के जी।

तू सह लेना इस दुनिया की मार,
पर मत सहना कभी वक़्त की मार,
ये जिन्दगी तुझे जब ठोक बजा के परखेगी....
तेरी हिम्मत को नापेगी,
उपलब्धियों को तोलेगी।
लकीरें सजेंगी जब मेहनत के रंग से....
फिर तू कलेजा हमेशा थाम के बैठना
और
जिन्दगी फिर कुछ शान से जीना।


दो शब्द

आज की युवा पीढ़ी और महानगर के लोग इंटरनेट की वजह से ‘दुनिया जेब में लिये घूमते हैं।’ और दुनिया को बाथरूम में भी ले जाते हैं और रात को तकिए के पास रखकर सुला भी लेते हैं। परन्तु प्रकृति पहिया निरन्तर अपनी गति से घूमता रहता है। फलस्वरूप व्यक्तित्व की सोच भी निरन्तर बदलती रहती है। यही कारण है कि आज हर जगह इंटरनेट उपलब्ध होने के बावजूद भी लोग पुस्तकों को पसन्द कर रहे हैं।

प्रस्तुत पुस्तक ‘समय 25 से 52 का’ आज और भविष्य की भावी युवा पीढ़ी के लिये समर्पित है। विशेषकर संघर्षशील व्यक्तियों के लिये जो एक ‘छात्र, नेता, अभिनेता, खिलाड़ी, छोटे उद्यमी तथा लक्ष्य साध चुके व्यक्ति’ हैं। इन लोगों की प्रारम्भिक समस्या तथा इन पर धीरे-धीरे कैसे विजय पाए इसका वर्णन है इसके अन्तर्गत। दोस्तों किसी के भी जीवन का ‘25वाँ साल’ वो सुनहरा समय होता है जब हम अपने सपनों की नींव को मेहनत की ईंट से मजबूत करने में लगे रहते हैं या फिर ईश्वर ने जिसे जिस सिद्धांत के लिये बनाया है उसे सिद्ध कर रहे होते हैं। हर किसी के जीवन का ये समय करेले से कम नहीं होता।

पुस्तक में ये बताया गया है कि कैसे ‘शारीरिक-मानसिक, आर्थिक-सामाजिक’ समस्याओं के अंधकार को चीरते हुये, सफलता की किरण को पाना है। कैसे करेले की कड़वाहट को गुड़ की मिठास में बदलना है। प्यारे उम्मीदार्थियों हमेशा हँसते रहो - खुश रहो क्योंकि तुम्हारा हँसना मुस्कुराना तुम्हारे दुश्मन (असफलता, नकारात्मकता) को कभी अच्छा नहीं लगेगा।

- इंजी. दीपक मालवीय

विषय क्रम

 

Next...

प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

लोगों की राय

No reviews for this book